गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव में सोमवार सुबह एक मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गोवंश सरंक्षण स्कवायड की टीम को दी। जिस पर गोवंश संरक्षण स्कवायड की टीम गंगनहर कोतवाली पहुंची। गंगनहर कोतवाली के साथ मिलकर टीम ने सफरपुर गांव स्थित उस मकान पर छापा मारा जहां पर गोकशी हो रही थी। गोकशी कर रहे तीन आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से 400 किलो गोवंश बरामद हुआ।
वहीं पुलिस ने इस मामले में शहजाद उर्फ जादा, बिल्लू उर्फ अलीशेर, लिल्लू उर्फ गुलफाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है। ऐसी भी खबरे है कि मौके पर तीन गोवंश भी बंधी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुक्त नहीं कराया है। हालांकि पुलिस इस तरह की बात से इन्कार कर रही है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से बरामद गोमांस को कब्जे में लिया है।