You are here
Home > slider > पीएम मोदी की सुरक्षा में इजाफा, यह डर है या तैयारी?

पीएम मोदी की सुरक्षा में इजाफा, यह डर है या तैयारी?

Share This:

प्रधानमंत्री मोदी की जान को खतरे जैसी कई सूचना हाल ही में मिली थी इन जानकारियों को मद्दे नजर रखते हुए और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनकी सुरक्षा में बदलाव किया जा रहा है।दरअसल गृह मंत्रालय भी पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर अब सक्रिय हो गया है।गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा के लिए नए नियम बनाए हैं,ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मंत्रालय ने आम चुनावों से पहले ही पीएम मोदी की सुरक्षा को ‘अज्ञात खतरे’ के बारे में बताते हुए सभी राज्यों को एक पत्र लिखा है।अब सुराक्षा इतनी कड़ी कर दी गई है कि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी बिना सुरक्षा क्लीयरेंस के पीएम के पास नहीं जा सकते हैं।इसके लिए क्लोज प्रोटेक्शन टीम को निर्देश दिए गए हैं।जरुरत ना होने पर कोई भी पीएम के पास नहीं जा सकता है।

हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि एक समिति बनाई गई है,जो पीएम की सुरक्षा का रिव्यू करेगी।सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पीएम मोदी को सलाह दी गई है कि वह जितना हो सके उतने कम रोड शो करें और उनकी आदत को देखते हुए कि जिस तरह पीएम मोदी मिलने के लिए आम जनता और लोगों के पास बीच चले जाते हैं,पीएम को लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

अपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले ही पीएम मोदी की सुरक्षा को उस समय झटका लगा था,जब माओवादियों द्वारा उन्हें मारने की योजना का खुलासा हुआ था।पुलिस के हाथ लगे पत्र में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह मारने की साजिश का खुलासा हुआ था।

Leave a Reply

Top