You are here
Home > breaking news > 18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

Share This:

भारतीय संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 18 दिन कामकाज चलेगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दी। सोमवार को संसद भवन में कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) की हुई बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा रामविलास पासवान और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे।

इस मानसून सत्र में सबकी नजरे तीन तलाक के बिल पर रहेंगी साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे देने समेत अविश्वास प्रस्ताव पर भी सबकी नजरे नजरे टिकी होंगी।

इस बार का मनसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष सरकार को देश में बढ़ती लीचिंग की घटना के साथ साथ जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भी जोरदार हंगामा कर सकता है। इससे पहले संसद का बजट सत्र भी हंगामेदार रहा था, जिसमें टीडीपी और एआईएडीएमके ने अलग अलग मुद्दे पर पूरे सत्र में हंगामा किया था, जिससे पूरा सत्र हंगामें के भेट चढ़ गया था।

Leave a Reply

Top