लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को उनकी फ़ेसबुक आई डी पर जान से मारने की धमकी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्श को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
कुछ दिन पहले ही लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर की फेसबुक आईडी पर नदीम नामक युवक ने विधायक को जान से मारने की धमकी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सलमान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सलमान के रिश्ते के भाई नदीम से पिछले कई वर्षों से उनकी लड़ाई चल रही थी।
सलमान ने नदीम को फंसाने के लिए ही महारष्ट्र निवासी एक युवक की आई डी को हैक कि थी और उसका नाम नदीम के नाम से बदलकर विधायक की आई डी पर कमेंट कर डाले, ताकि पुलिस नदीम को पकड़े, साथ नानू इदरीसी के नाम से भी विधायक की आई डी पर कोममेंट किये गए। पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर मामले का खुलासा किया और सलमान को गिरफ्तार कर लिया। सलमान महज 10वी क्लास तक ही पढ़ है। मगर जिस तरह 10वी के स्टूडेंट ने फ़ेसबुक आई डी हैक की उससे ये तो साफ है की उसमें कितनी काबिलियत है, अगर वो अपनी काबिलियत को सही राह देता तो वो आज कही और ही होता।