बीते दिनों हमने आपको खबर दिखाई थी कि उत्तर प्रदेश सरकार ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा मे अपने निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्या सुनते हुए कहा था कि योगी किसानों ने गन्ना किसानों का पर्याप्त भुगतान दिया है। सरकार के इस फैसले पर गन्ना किसानों ने अपना दर्द बया किया।
अनूप कुमार लिखते है की 5 फऱवरी के बाद से कोई भुगतामन नहीं मिला है। जबकि मनोज कुमार शुक्ला ने लिखा ऐर मिल से उन्हे दिसंबर का ही भुगतान मिला है। सरकार पर आरोप लगाते हुए संजय तीवारी ने लिखा भुगतान गन्ना मिल मालिको का हुआ है। संजय कुमार यादव अपना दुख बया करते हुए लिखते है मेरा एक लाख का मिल पर बकाया है। जबकि अनुप पचेल लिखते है की 118 बहेरी मिल बरेली की तरफ से कोई पैसा नहीं आया है। आप देखिए और खुद पढ़िए गन्ना किसानों का दर्द उन्ही की जुवानी।