गाजियाबाद के लोनी के ट्रोनिका सिटी में बागपत से आई पुलिस और एसओजी की टीम पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स को गोली मार दी। इस शख्स का नाम मोहित उर्फ शेरा बताया जा रहा है, जो बागपत से एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस इसे पकड़ने के लिए यहां पहुंची, तो आरोप है कि यह भागने लगा। इसके बाद एसओजी की टीम ने मोहित पर फायर कर दिया। जिसके बाद उसके पैर में गोली लगी।
उसके बाद जो हुआ ,वह बेहद चौंकाने वाला है। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। और उन्होंने एसओजी की टीम को बंधक बना लिया। करीब 15 से 20 एसओजी और पुलिस के मेंबर्स के हथियार छीन लिए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। और एसओजी की टीम को रवाना किया गया है।
जिस वक्त यह ऑपरेशन हुआ, उस समय मोहित के घर पर जागरण का भंडारा चल रहा था। पहले से ही काफी भीड़ थी। बताया यह भी जा रहा है कि एसओजी की टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी के बगैर छापा मारा था। अगर ग्रामीणों द्वारा छीने गए हथियार से कुछ बड़ी अनहोनी हो जाती, तो उसका जिम्मेदार कौन होता।
पुलिस अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है की बागपत पुलिस और एसओजी की टीम ने लोनी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी ।बिना सूचना के ही टीम लोनी पहुंच गई थी। और आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी ।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा