You are here
Home > breaking news > गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज पर लगा बदनुमा दाग, चार युवकों ने किशोरी से किया गैंगरेप

गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज पर लगा बदनुमा दाग, चार युवकों ने किशोरी से किया गैंगरेप

गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज पर लगा बदनुमा दाग, किशोरी का यौन उत्पीड़न

Share This:

गोरखपुर। गोरखपुर का बाबा राघव दास मेडिकल (बीआरडी) कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार मामला पिछली बार से अलग है। एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।

मेडिकल कालेज में चार लोगों ने बलरामपुर की रहने वाली किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी जिसने नौकरी दिलाने के लिए उसको मेडिकल कालेज में बुलाया था। वह दो बजे के आसपास यहां पर पहुंची थी। लेकिन युवक उसे देर रात तक इधर-उधर घुमाता रहा। रात में दस बजे के आसपास वह उसे बर्न वार्ड की छत पर ले गया। जहां पर तीन युवक पहले से ही छत पर मौजूद थे। लड़की ने बताया कि छत पर पहले से ही मौजूद लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर चले गए।

किसी तरह से किशोरी छत से उतरकर बर्न वार्ड के गलियारे में पहुंची। उस समय बिजली विभाग के कर्मचारी लाइट की चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान वह डरी सहमी उन्हें मिली। पूछने पर उस लड़की ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। उसके बाद बिजली कर्मचारियों ने इसकी सूचा पुलिस को दी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्र थी और आर्थिक परेशानी के कारण वह नौकरी की तलाश में आई थी।

एसएसपी गोरखपुर सलभ माथुर ने एएनआई को बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक खोज अभियान शुरू किया है।

पुलिस ने चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आपको बता दें, यह वही बीआरडी मेडिकल कालेज है जहां पर आक्सीजन के अभाव में सैकड़ो बच्चों ने दम तोड़ दिया था। उसके बार डॉ कफील अङमद पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था। यहां तक मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था।

इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। सरकार की तरफ से तर्क दिया गया था कि बारिश की सीजन में बीमारी से मौतें कुछ ज्यादा ही होती हैं।

गौरलतब है कि उत्तर प्रदेश सरकार यह दावा करती है कि यहां की कानून व्यवस्था चाकचौबंद है। लेकिन आये दिन इस तरह की घटनायें घटित होती रहती हैं। इसके साथ यह घटना जहां पर घटित हुई है वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिला है। जहां से वे लगातार पांच बार सांसद चुने गए हैं और जनता की समस्यायें सुनने के लिए लगातार जनता दरबार भी लगाते रहते हैं।

Leave a Reply

Top