जालौन में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग की लापरवाही के चलते एक ही स्थान पर 2 बड़े हादसे हो गये, जिसमें एक युवक की जान चली गयी, जबकि दूसरा अस्पताल में मौत से ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।
आपको बता दें, कि यह हादसा उरई तहसील के एक एट कस्बे का है। बताया जा रहा है, कि कई दिनों से एट कस्बे में बिजली के तार टूटे पड़े थे, जिसकी शिकायत से कई बार स्थानीय लोग बिजली विभाग से कर चुके थे, लेकिन विभाग ने इसकी एक ना सुनी और बिजली विभाग की इसी लापरवाही से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुरी तरह झुलस गया।
पहला हादसा तब हुआ जब रात्रि के समय कस्बे के रहने वाला एक युवक बाजार घूमने निकला था। बाजार में बिजली का तार टूटा पड़ा था, इसी की चपेट में आ जाने से युवक झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
दूसरा हादसा भी एट कस्बे का है। जब सुबह के समय एक युवक अपने खेत पर जा रहा था। वहाँ पर बिजली के खंभे का इंसुलेटर टूट जाने से तार नीचे लटक रहा था, अंधेरा होने के कारण उसे तार दिखाई नहीं दिया और जिससे वह तार की चपेट में आ गया। लाईन के चालू होने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। उसके साथ के अन्य लोगों बिजली विभाग को सूचना दी, सूचना देने के बाद भी कई घंटो बाद बिजली सप्लाई बंद की गई।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। कस्बे के अंदर एक ही दिन में दो घटनाओ के बाद यहाँ के लोगों में गुस्सा देखने को मिला और लोगों ने कस्बे के अंदर जाम लगा लिया और बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
कस्बे के लोगों का कहना है, कि विभाग को इन तारों के बारे में कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन विक्की प्रजापति