You are here
Home > slider > सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर ए.सी विद्युत लोकोशेड का शिलान्यास

सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर ए.सी विद्युत लोकोशेड का शिलान्यास

Share This:

ग़ाज़ीपुर: रेल राज्य एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार मनोज सिन्हा ने 23 जून, 2018 को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में ए.सी. विद्युत लोकोशेड का शिलान्यास किया।इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद श्री चेत नारायण सिंह एवं माननीय सदस्य विधान परिषद श्री विशाल सिंह, सदस्य-ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड,नई दिल्ली श्री घनश्याम  सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक/रेल विकास निगम लिमिटेड श्री सतीश  चन्द्र अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री एस.के.झा,प्रमुख विभागाध्क्ष सहित एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी के अतिरिक्त स्थानीय जनता उपस्थित थी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए  मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर सैदपुर भितरी में ए.सी. विद्युत लोकोशेड के शिलान्यास के अवसर पर आप सभी के बीच आकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य रेल पथ बाराबंकी-छपरा के अतिरिक्त सीवान-थावे एवं सीतापुर-बुढ़वल रेल खण्डों का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है और इन पर विद्युत कर्षण से गाड़ियों का संचलन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के बदलते परिदृश्य में पूर्वोत्तर रेलवे पर बड़े पैमाने पर रेलगाड़ियों का संचलन विद्युत कर्षण से होगा।फलस्वरूप इलेक्ट्रिक इंजनों के अनुरक्षण के लिए विद्युत लोकोशेड की स्थापना आवश्यक हो गई है।इसे ध्यान में रखकर सैदपुर भितरी में ए.सी.विद्युत लोकोशेड के निर्माण को रेल मंत्रालय द्वारा रू0 96.46 करोड़ की लागत से मंजूरी दी गई।

इस विद्युत लोकोशेड का निर्माण रेल मंत्रालय के उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।कार्य के लेआउट प्लान का अनुमोदन हो चुका है।निर्माण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की जा रही है।सिन्हा ने कहा कि परियोजना के प्रथम चरण में इस लोकोशेड की क्षमता  100 लोको की है।

इसमें भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर लोकोशेड की क्षमता में विस्तार का भी प्रावधान किया गया है।सैदपुर भितरी में ए.सी विद्युत लोकोशेड का निर्माण हो जाने पर सहायक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top