You are here
Home > अन्य > 126 करोड़ के घोटाले के आरोपी पी सी गुप्ता हुए गिरफ्तार, भागने के सारे प्लान हुए फेल

126 करोड़ के घोटाले के आरोपी पी सी गुप्ता हुए गिरफ्तार, भागने के सारे प्लान हुए फेल

Share This:

पश्चिम उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ के घोटाले के आरोपी में आईएएस के सेवानिवृत अधिकारी और प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक पी सी गुप्ता को शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है मेरठ मंडल के आयुक्त प्रभात कुमार की तरफ से।

पूरे मामले आरोपी गुप्ता के अलावा उनके साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तारी किया गया है।गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के मुताबिक करीब 20 दिन पहले यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हुए करीब 126 करोड़ रुपए घोटाले को लेकर एक रिपोर्ट कासना थाना में दर्ज कराई गई थी और तभी से पीसी गुप्ता और उनका परिवार फरार चल रहा था।

पूर्व आईएएस की गिरफ्तारी को लेकर उनके मोबाइल फोन की लोकेशन लगातार ट्रैक की जा रही थी।इसी के आधार पर पुलिस को सूचना मिली की उनका पूरा परिवार मध्य प्रदेश के इशांबरा मंदिर दर्शन करने के लिए गया हुआ है।इसके बाद पुलिस ने घेरा डाल कर वहां से लौटते समय उनको गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Top