ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे और निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी तो वहीं अधिकारियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि योगी सरकार की मंशा है,कि गरीब जनता तक निचले स्तर पर गरीबों को न्याय मिल सके और समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जा सके।
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार मे किसानों ने आत्महत्या ज्यादा की हैं।श्रीकांत शर्मा ने राज बब्बर के दिए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसानों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस ने लंबे समय तक किसानों पर राजनीति की है,और हम किसानों को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।हमारी कार्ययोजना है जब से हमारी सरकार बनी है तब से हम गरीब किसानों के कल्याण के लिए योजनाए लाए हैं।
गन्ना किसानों की बात की जाए तो ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमने किसानों को पर्याप्त भुगतान दिया है जो भी बाकी है,उसको भी हम जल्दी दे देंगे।क्योंकि आने वाले समय में भी हम चाहेंगे जो 15 दिन का लक्ष्य तय किया है,उतने समय में गन्ना किसानों को भुगतान मिल सके,पहले तो पूर्व में तीन-तीन साल तक गन्ना किसानों के भुगतान नहीं मिलता था।