रायगढ़। अपने काले रंग के लिए अपमानित होने पर परेशान होकर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की एक महिला ने अपने रिश्तेदार के घर-वार्मिंग समारोह में खाने में जहर मिला दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से भी ज्यादा लोग बीमार हो गए।
यह घटना 18 जून को हुई थी जब आरोपी प्रज्ञा सुर्वासे ने भोजन में कीटनाशक मिला दिया, महाड गांव में अपने रिश्तेदार सुभाष माने के घर पर हुई पार्टी में उस भोजन को खिलाया गया।
जहरीले खाना खाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं।
खाने में जहर फैलने के कारण लगभग 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हत्या के प्रयास के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि महिला ने पारिवार में चल रहे विवाद के कारण ऐसा करने का जुर्म कुबूल कर लिया है।
बता दें, सोमवार को पार्टी में खाने के बाद 120 लोग बीमार पड़ गए और पांच की मौत हो गई।