गर्मियों के इस मौसम में तकरीबन हर घर में एसी का इस्तेमाल हो रहा है और ऐसे में देश में बिजली की खपत बहुत तेजी से बढ़ रही है।हालांकि घर-ऑफिस में एसी का आदर्श तापमान कितना रखा जाए, इसकी जानकारी भी लोगों को कम ही होती है,इसीलिए अब सरकार इसको लेकर एक नियम ला सकती है।
दरअसल बिजली मंत्रालय आने वाले समय में एयर कंडीशनर (एसी) के लिए तापमान का सामान्य स्तर 24 डिग्री नियत कर सकता है।ऐसा हो जाने पर देश भर में सालाना 20 अरब यूनिट बिजली की बचत होगी और साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा, एयर कंडीशनर में तापमान ऊंचा करने से बिजली खपत में 6 प्रतिशत की कमी आती है,शरीर का सामान्य तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस है लेकिन होटल तथा दफ्तरों में तापमान 18 से 21 डिग्री रखा जाता है।
अपको बता दें कि एसी का तापमान कम करने से कंप्रेसर को ज्यादा लंबे समय तक काम करना पड़ता है।अगर एसी के तापमान को 25 डिग्री के बजाए 18डिग्री पर कर दिया जाता है,तो बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।
एसी का तापमान बढ़ाने से आपका कंफर्ट लेवल कम नहीं होता है। अमेरिकन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग ऐंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स के मुताबिक, गर्मी में थर्मल कंफर्ट के लिए तापमान 23.5 से 25.5 डिग्री होना चाहिए।एसी का तापमान 24डिग्री पर रखने से बिजली की बचत भी होगी और आपकी सुविधा में भी कोई कमी नहीं आएगी।