You are here
Home > slider > जौनपुर में हुआ बड़ा हादसा, उज्ज्वला योजना के तहत मिला गैस सिलेंडर फटा

जौनपुर में हुआ बड़ा हादसा, उज्ज्वला योजना के तहत मिला गैस सिलेंडर फटा

Share This:

जौनपुर बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगाँव पट्टी में शुक्रवार की देर रात गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग से जहां दो लोगों के घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया, वहीं पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। सिलेंडर फटने से गांव में भी अफरातफरी मच गई लेकिन पूरा परिवार सही-सलामत बच गया।

घटना के सम्बंध में गाँव निवासी राम मनोरथ की पत्नी चमेला को दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिली थी जहां वह आज पहले दिन गैस जलाने पहुँची। जैसे ही उसने लाइटर जलाया कि पाइप लीक होने के चलते आग लग गई।आग जैसे ही सिलेंडर के पास पहुँची की वह ब्लास्ट होकर 50 मीटर दूर जा गिरा।

हालांकि सिलेंडर में आग लगने से कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन आग ने पड़ोस के  संजय व मुकेश के छप्पर को अपने आगोश में ले लिया जहां दोनों का दाना,भूसा चारपाई,बिस्तर के अलावा सारा सामान जलकर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिलेंडर फटते ही अफरातफरी मच गई जो जहां था वहीं से भागने लगा।थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हुई तो ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

[हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top