You are here
Home > slider > नोएडा पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, तड़पती रही युवती, पुलिस वाला लगा रहा फोन पर

नोएडा पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, तड़पती रही युवती, पुलिस वाला लगा रहा फोन पर

Share This:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस का का एक बार फिर से अमानवीय चेहरा सामने आया है। इस बार ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने अमानवीयता दिखाई है। सिरफिरे आशिक द्वारा चाकू से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल युवती की मदद करने की बजाय वहां मौजूद पुलिस वाला फोन पर बात करने में लगा रहा। कुछ युवकों को तरस आया और उन्होंने उसे निजी वाहन से अस्पताल में एडमिट कराया। इस दौरान भी पुलिसकर्मी ने हाथ नहीं लगाया और युवकों को दिशा-निर्देश देता रहा।

घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर जगतफार्म पुलिस चौकी है। घटना की जानकारी पाकर पीसीआर 5 मिनट बाद मौके पर पहुंची। उस दौरान तक युवती होश में थी और दर्द से तड़प रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे तत्काल उठा कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। बल्कि वह मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। तब तक करीब 4 मिनट हो चुके थे और युवती तड़पती हुई मदद के लिए गुहार लगाती रही। इस पूरे मामले पर एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि, ‘पुलिसकर्मी वहां मौजूद था, तो उसे पहले अस्पताल पहुंचाना चाहिए था। जांच में उसकी लापरवाही सामने आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।’

वहीं युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी दादरी का रहने वाला है, जिसका नाम कुलदीप है। आरोपी युवक उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। वो युवती का पीछा करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका जगत फार्म स्थित एक ग्रोसरी स्टोर में काम करती है। शुक्रवार (22 जून) को आरोपी युवती का पीछा किया और जगत फार्म पहुंच गया। जैसे ही युवती शौचालय के लिए सीढ़ियों की तरफ गई, तो आरोपी ने उससे कुछ बात करनी चाही। जवाब नही मिलने से वो बौखला गया और उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवती को घायल कर दिया।

Leave a Reply

Top