गुरुग्राम। कादरपुर में बने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को 49वें बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।इस मौके पर सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।बैच में शामिल हुए 3 ऑफिसर ऐसे हैं,जिन्होंने देश की सेवा के लिए इंजीनियर जैसे पेशे को छोड़े हैं।
जानकारी के अनुसार 53 हफ्तों की कड़ी ट्रेनिग के बाद आज इन आफिसरों को ज्वाइनिंग दी गई है। गुरुग्राम के सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को 49 वें बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान हमेशा तैयार रहते हैं।
बहरहाल अब ये सभी अफसर अलग—अलग इलाकों में देश की सेवा करेंगे।उन्होंने जवानों के साथ—साथ उनके परिवारों को भी बधाई दी और उम्मीद जताई कि चाहे नक्सली इलाका हो या फिर जम्मू कश्मीर का क्षेत्र देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान साहस वीरता और दृढ़ता से देश की सेवा करेंगे।
बताते चलें कि 52 हफ्ते की इस कड़ी ट्रेनिग के दरान सीआरपीएफ के इन अधिकारियों को 75 प्रतिशत ट्रेनिग आउट डोर दी गई है,जबकि 25 प्रतिशत ट्रेनिग इनको सीआरपीएफ के ट्रेनिग सेंटर में दी गई है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक की रिपोर्ट