नोएडा के सेक्टर 123 में बन रहा डंपिंग ग्राउंड को कहीं और बनाया जाएगा। वहीं इससे पहले लगातार लोगों द्वारा इस डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया जा रहा था। कल ही हजारों की संख्या में लोगों नें डंपिंग ग्राउंड के विरोध में कचरा आसन किया था। सीएम योगी ने डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए आदेश दिए हैं। आपको बता दे इससे पहले हिंद न्यूज टीवी ने डंपिंग ग्राउंड के हर विरोध को प्रमुखता से दिखाया था।
(नोएडा में हो रहा डंपिंग ग्राउंड का ड्रामा)
नोएडा में सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया। आपको बता दे कि नोएडा के सेक्टर 54 से इस डंपिंग को सेक्टर 123 को सिफ्ट किया गया था। बीते सोमवार को ही सीएम सोगी ने कहा था कि ऐसा कोई भी फैसली नहीं लिया जाएगा जो जनविरोधी होगा। सीएम योगी ने कूड़ा संघर्ष समिति के लोगों के साथ हुई मीटिंग के दौरान उन्होंने ये बाते कहीं थी। इसी मुलाकात के दौरान कूड़ा संघर्ष समिति के लोगों को सीएम ने भरोसा दिलाया था कि कूड़ाघर आबादी से दो किमी. दूर बनाए जाए।
(नोएडा : सेक्टर 123 में डंपिंग ग्राउंड़ का विरोध कर रहे लोगों ने की पत्थरबाजी)
अथॉरिटी के अनुसार वह एनजीटी के आदेश पर सेक्टर-123 में कूड़ा निस्तारण का सिस्टम लगाने जा रहे हैं। एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए सेक्टर-123 में ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट व लैंडफिल साइट बना रही हैं।