कानपुर पुलिस की स्वाट टीम ने काल सेंटर चलाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इन आरोपियों के कब्जे से कॉलसेंटर में उपयोग होने वाले उपकरण भारी मात्रा में जब्त किए गए हैं। इस कॉलसेंटर के जरिए अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स को लोकल कॉल में कन्वर्ट कर दिया जाता था। इससे दूरसंचार विभाग को बड़े पैमाने पर धन की हानि हो रही थी। खूफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
शातिराना तरीके से कर रहे थे फर्जीवाड़ा
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है,कि ये लोग पिछले करीब डेढ़ महीने से अवैध रूप से एक कॉल सेंटर चला रहे थे और वॉयस ओवर इंटरनेट कॉलिंग (VOIP) के जरिए लोगों की अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को लोकल कॉल्स को सस्ते में ट्रांसफर करवाते थे। VOIP की मदद से ये लोग 15-16 रुपये प्रति मिनट की कॉल दर को 60-70 पैसे प्रति मिनट में बदल देते थे और कॉलर भी ट्रेस नहीं हो पाता था।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघेंद्र सिंह