दिल्ली एनसीआर समेत मिलेनियम सिटी में लूट, हत्या, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों से पुलिस की नींद उड़ा देने वाला कुख्यात बदमाश आखिरकार क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया।आरोपी पर फरीदाबाद पुलिस ने दस हजार का इनाम रखा हुआ था।आरोपी ने 13 वारदातों का खुलासा भी किया है।
फरीदाबाद जिले के तिगांव का रहने वाला नरेंद्र उर्फ नीटू पुत्र सुभाष शौकिया तौर पर क्राइम की दुनिया में आया था।लेकिन बाद में नीटू ने क्राइम को ही अपना करियर बना लिया और गैंगेस्टरों से दोस्ती गांठकर क्राइम का बादशाह बन गया।नरेंद्र उर्फ नीटू का टारगेट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र ही रहता था।
साइबर सिटी गुरुग्राम में भी सेक्टर-4 और 56 इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया था।मिलेनियम सिटी में रंगदारी, लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है।इस बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस काफी दिनो से पीछे पड़ी हुई थी।आखिरकार क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश एमजी रोड स्थित सहारा मॉल के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर कर आत्मसमर्पण करा लिया।एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान नरेंद्र उर्फ नीटू पुत्र सुभाष निवासी गांव बहादरपुर,थाना तिगांव,जिला फरीदाबाद के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 13 वारदातों का खुलासा किया है।प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक की रिपोर्ट