You are here
Home > slider > उत्तराखंड से सटे मुस्लिम बाहुल्य गांव में दंबगो के डर से पिडित परिवार ने किया पलायन

उत्तराखंड से सटे मुस्लिम बाहुल्य गांव में दंबगो के डर से पिडित परिवार ने किया पलायन

Share This:

देवबंद कोतवाली मे मात्र 9 किलोमीटर दुर व उत्तराखंड से सटे मुस्लिम बाहुल्य गांव भनेडा खास में एक प्रजापति परिवार ने दंबगो के डर से किया गांव से पलायन पिडित पक्ष का आरोप है की पुलिस ने उनकी कोई मदद नही की जिस कारण दंबग बार-बार आकर धमकी दे रहे थे।इस कारण वो गांव से पलायन को मजबूर हो गए।

उधार ठंडा न देने को लेकर गांव बंहेडा खास में दो अलग-अलग समुदाय के युवकों में मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने पर एक समुदाय के परिवार ने  अपने मकान पर यह मकान बिकाऊ है लिख कर गांव से पलायन कर दिया।हालांकि पुलिस प्रशासन ने किसी भी पलायन की जानकारी से इंकार किया है।

दरअसल गांव बंहेडा खास में बीती 15 जून को दो अलग-अलग समुदाय के स्पलायर और दुकानदार के बीच पुरानी उधारी को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के सलीम के खिलाफ मारपीट, जानसे मारने की धमकी और अभद्रता का मामला दर्ज कराया था पीडित अमित कुमार ने बताया कि वो गांव में कोल्ड डिंक्स सप्लाई का कार्य करता है और गांव के सलीम पर उसकी पुरानी उधारी थी।

उसके मुताबिक 15 जून को सलीम ने उससे कोल्ड डिंक्स मांगी तो उसने उधारी देने से इंकार करते हुए पुराने पैसे मांगे जिससे नाराज होकर आरोपी ने उस पर हमला कर घायल कर दिया इतना ही नहीं जब उसने 100 डायल को फोन कर बुलाया तो आरोपी ने 100 डायल कर्मियो के साथ भी अभद्रता कर मारपीट की थी उसका आरोप है कि पुलिस ने मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के चलते कोई प्रभावी कार्रवाई करने के बजाए मामला एनसीआर में दर्ज कर लिया जबकि आरोपी उससे अब भी धमकी दे रहा है।

जिसके चलते वह खौफ के कारण परिवार के साथ पलायन को मजबुर हो गया हालांकि गुरुवार को अमित ने अपने मकान पर बिकाऊ लिखकर गांव से परिवार के साथ पलायन कर दिया उन्होंने बताया कि 100 डायल कर्मियों के साथ बंहेड़ा गांव में मारपीट की भी उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है उनके मुताबिक पुलिस ने अमित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करली है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्याण की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top