गाजियाबाद में पहली बार एनसीआर खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,\आयोजन में 10 अलग अलग खेल होंगे,ज्यादातर खेल गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में होगें जबकि कुछ खेल ITS मोहन नगर में,HRIT कॉलेज में और देहात क्षेत्रों में होगें।
सभी खेल में अब तक 23सौ बच्चों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है सभी बच्चे एनसीआर के हैं।इस खेल महोत्सव का आयोजन गाजियाबाद जिला प्रशासन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है।गाजियाबाद में पहली बार इतने बड़े स्तर से खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है।
आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और गाजियाबाद सांसद वीके सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग द्वारा किया गया।इस मौके पर गाजियाबाद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह और खाद एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग द्वारा बैडमिंटन खेल कर किया गया।
इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि यह आयोजन बेहद खास है क्योंकि इस आयोजन से गाजियाबाद के बच्चों को एक प्लेटफार्म मिलेगा साथ ही उनकी छुपी हुई प्रतिभा खेलों के माध्यम से बाहर आएंगी,वीके सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह के खेलों का आयोजन गाजियाबाद में समय-समय पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि गाजियाबाद में आयोजित इस पहले खेल महोत्सव से गाजियाबाद के बच्चों को काफी उत्साह मिलेगा और यह कयास लगाए जा रहे हैं आगे भी गाजियाबाद में इस तरह के खेल महोत्सव का आयोजन होता रहेगा।