जम्मू-कश्मीर में रमजान के बाद ऑपरेशन ऑलआउट एक बार फिर शुरू हुआ, जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जहां इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की भी मौत हो गई। वहीं सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
मारे गए आतंकियों में पुलवामा का माजिद, श्रीनगर का दाऊद और भिजबिहारा का आदिल शामिल है। दरअसल, सेना को जानकारी मिली थी कि आतंकी छुपे हुए हैं, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को घेराव शुरू कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि माजिद हिज्बुल आतंकी समीर टाइगर का करीबी था।
गौरतलब, है कि 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है और पहले ही सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी फिदायीन हमला कर सकते हैं। वहीं ऐसे किसी भी हमले को नाकाम करने के लिए घाटी में NSG के ब्लैक कैट कमांडो को तैनात किया गया है।