हम दो हमारे दो, बच्चे दो ही अच्छे।जहां देश की जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए सरकार नारो का सहारा ले रही है। वहीं मध्य प्रदेश में माहेश्वरी समाज के सामने उसकी तेजी से घटती जनसंख्या बड़ी समस्या बनकर उभरी है।
इसके चलते अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा ने जनसंख्या बढ़ाने पर पुरस्कार देने की घोषणा की है।देशभर में अब 12 से 18 साल की लड़कियों की काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया है।जिससे लड़कियों को सिंगल चाइल्ड के पैरेंट बनने के नुकसान बताए जा रहे हैं।
तीन बच्चों के माता-पिता होने की बजाय बिना संतान जीवन बिताना अधिक तकलीफदायक हो जाएगा।माहेश्वरी समाज जैसे संपन्न समाज में दो या तीन बच्चों की देखरेख करना उतनी बड़ी चुनौती नहीं है।साथ ही युवतियों को समाज में ही विवाह करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस कड़ी में माहेश्वरी समाज मध्य राजस्थान प्रांत ने अनूठी घोषणा की है।तीसरे बच्चे पर 50 हजार, चौथे पर एक लाख और पांचवें बच्चे पर दो लाख रुपये की बच्चे के नाम एफडी करने की घोषणा की है।अब देखना होगा कि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के इस फैसले के बाद माहेश्वरी समाज की जनसंख्या पर कितना असर होगा।