फीफा विश्व कप 2018 में बुधवार को ईरान औऱ स्पेन के बीच खेले गए मुकाबले में स्पेन ने ईरान को 1-0 हराकर फीफा विश्व कप 2018 में अपनी पहली जीत दर्ज कि। मैच का एकमात्र गोल स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा ने किया।
कजान ऐरेना में खेले गए इस मुकाबले में 2010 फीफा विश्व का खिताब जीतने वाली स्पेन ने अपने स्वाभाविक खेल दिखाया वहीं ईरान ने डिफेंस के रूप में शानदार प्रदर्शन किया । मैच के 25वें मिनट में स्पेन कि टीम को बॉक्स के बाहर 30 गज की दूरी से फ्री-किक पर गोल करने का मौका मिला लेकिन ईरान के गोलकीपर अली बिरेवांड ने सिल्वा के शॉट को आसानी से रोक लिया। वहीं ईरान को मैच के 36वें मिनट में पहला कॉर्नर मिला। हालांकि, वे स्पेन के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।
54वें मिनट में स्पेन के सबसे अनुभवी खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता ने बॉक्स के अंदर मौजूद स्ट्राइकर कोस्टा को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोलकोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
वहीं मैच में एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि ईरान ने स्पेन कि बराबरी कर लि हैं लेकिन जब रेफरी ने वीएआर की मदद ली जिसमें यह पाया गया कि क्रॉस के दौरान एक खिलाड़ी ऑफ साइड था जिसके कारण ईरान को गोल नहीं माना गया। मैच के 83वें मिनट में ईरान को एक बार फिर से बराबरी का गोल दागने का शानदार मौका मिला, बाएं छोर से वाहिद अमिरी ने बॉक्स में दमदार क्रॉस दिया लेकिन मेहदी तरेमी हेडर से गेंद को गोल में नहीं डाल पाए।