You are here
Home > slider > FIFA WC 2018 : रोनाल्डो के हेडर से मोरक्को हुआ विश्व कप 2018 से बाहर

FIFA WC 2018 : रोनाल्डो के हेडर से मोरक्को हुआ विश्व कप 2018 से बाहर

Share This:

बुधवार को ग्रुप बी मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल कि बदौलत पुर्तगाल ने फीफा विश्व कप 2018 में अपनी जीत का खाता खोला। मोरक्को के लिए ग्रुप बी का यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा था। लेकिनि रोनाल्डो के दमदार हेडर के जरिये मोरक्को यह मैच हार गया।

रोनाल्डो फिर रहे जीत के हीरो

एक बार फिर से पुर्तगाल की जीत के हीरों रहे रोनाल्डो। मैच के चौथे मिनट में ही रोनाल्डो ने मोरक्को के डिफेंडरों के ढिले पन का पूरा फायदा उठाया। रोनाल्डो ने बर्नार्डो सिल्वा के कॉर्नर को बड़ी खूबसूरती से हेडर से गोल के हवाले किया। इसके बाद दोनें टीमों ने मैच के अंत तक गोलकरने कि पूरी कोशिश की लेकिन कर नहीं पाए।

मोरक्को ने लगा दी पूरी जान

मोरक्को के लिए ग्रुप बी का यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा था। और पूरे स्टेजियमें में सिर्फ मोरक्को के ही समर्थक नजर आ रहे थे। इसका फायदा भी दिखा जब शुरूआती गोल खाने के बाद भी मोरक्को ने पुर्तगाल पर हमले जारी रखे। और मैच के 11वें मिनट में ही मैनुएल डिकोस्टा बराबरी करने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन पुर्तगाली गोलकीपर रूई पैट्रिसियो ने इसे नाकाम कर दिया। मैच के 57वें मिनट में एक बार फिर पैट्रिसियो ने बेलहांडा के हेडर को बड़ी कुशलता से गोल में जाने से बचाया, जबकि इसके तीन मिनट बेनातिया की फ्री किक गोल के पास से बाहर चली गई।

मैच के आखिरी 15 मिनट में मोरक्को गोल करने के लिए काफी बेताब दिखा। उसने बेहद हमलावर तेवर अपनाए, लेकिन माहिर नौदीन अमराबात जिस तरह से मौके बना रहे थे, उस लिहाज से उन्हें अन्य खिलाड़ियों से सहयोग नहीं मिला।
इस जीत के साथ ही पुर्तगाल के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं और वह ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसने अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला था, अंतिम-16 दौर में उसका प्रवेश ईरान के खिलाफ आखिरी मुकाबले से तय होगा।

Leave a Reply

Top