देवरिया जिले के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विजली विभाग के संविदाकर्मियों ने एक दिवसीय धरना दिया।संविदाकर्मियों का कहना था की हम लोगों का नवम्बर 2016 से आज तक का मानदेय बाकि है, जबकि शासन से ये आदेश है की हर महीने जो भी फर्म या ठेकेदार ईपीएफ काटकर हमारे खाते में आर.टी.डि.एस नहीं करता है,उसको अगले महीने ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए।
लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जाता है और ठेकेदार और अधिकारी हम लोगों को लूट रहे हैं।हम लोगों का मानदेय बीस महीने से बाकि है,हम लोग भुखमरी के कगार पर हैं।इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है की हम पहले दिन धरना करेंगे,दूसरे दिन धरना प्रदर्शन करेंगे और तीसरे दिन शहर भ्रमण कर लोगों से सहयोग मांगेगे फिर चौथे दिन समस्त संविदा कर्मी अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में आत्मदाह करेंने की चितावनी देंगे।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा की रिपोर्ट]