जौनपुर जिले में सरकारी अस्पताल तैनात एक डाक्टर मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज और मेडिकल चेकअप एक होटल में करते हैं। यह मामला प्रकाश में आने के बाद इस मामले को सार्वजनिक करने वाले युवक को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि होटल में डाक्टर द्वारा मेडिकल चेकअप करने का मामला सामने आ रहा है इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनो तरफ से तहरीर लेने के बाद दोनो पक्षो के घायलों का इलाज और मेडिकल चेकअप करने के लिए सिकरारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा। लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नही था।पुलिस ने फोन करके डाक्टर से सम्पर्क किया तो डाक्टर ने सभी को नगर वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक होटल में बुला लिया। होटल में ही चिकित्सा प्रभारी डॉ श्यामधर मेडिकल ने चेकअप शुरू कर दिया।
डाक्टर के इस कृत्य को पीड़ित ने अपने मोबाईल फोन से वीडियों बनाना शुरू कर दिया तो डाक्टर और पुलिसकर्मी दोनो इसका विरोध करने लगे। पीड़ित बार बार होटल में इलाज और मेडिकल चेकअप करने के बारे जानकारी मांगता रहा लेकिन अपने आप को फसता देख डाक्टर साहब अपना सरकारी रजिस्टर समेत अन्य समान समेटते हुए उसके सवालो का कोई जवाब न देकर भाग निकले।
पीड़ित ने कहा कि अब मुझे थानाध्यक्ष फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहे हैं।उधर इस मामले पर एसपी देहात संजय राय ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर जांच में डाक्टर द्वारा होटल में मेडिकल कराना पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाडंये की रिपोर्ट