You are here
Home > slider > रोहित वेमुला की मां बोली नहीं हुआ हमारा राजनीतिक इस्तेमाल, मोदी का मन से किया था विरोध

रोहित वेमुला की मां बोली नहीं हुआ हमारा राजनीतिक इस्तेमाल, मोदी का मन से किया था विरोध

Share This:

हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र स्वर्गीय रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लीग के नेताओं ने रोहित की मौत के बाद उन्हें वादा किया था कि वे उन्हें रहने के लिए घर देंगे। लेकिन लीग के नेताओं ने अभी तक उन्हें कोई पैसा नहीं दिया हैं। आपको बता दे कि दो साल पहले रोहित ने हॉस्टल के कमरे में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद इस मुद्दे पर काफी राजनीति भी हुई थी, सभी दलों नें इस गर्म मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी। लेकिन दो साल बाद हकीकत अब सबके सामने हैं आई हैं।

वहीं आज कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने स्‍वर्गीय रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला के भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग पर लगाए आरोपों पर कहा कि मैं रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ने के बाद बेहद चिंतित हूं। कुछ विपक्षी दल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति करना कब तक जारी रखेंगे? परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है और एक तनावग्रस्त मां को राजनीतिक उद्देश्यों के चलते पैसों का झूठा आश्वासन दिया गया और दुर्भाग्‍य की बात है कि उसे पूरा भी नहीं किया गया।’

वहीं जब आज बीजेपी की प्रेस काफ्रेंस हुई उसके बाद मीडिया के सामने आकर राधिका वेमुला ने कहा कि,” इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने हमें 2.5 लाख रुपये के दो चेक भेजे जिसमें से एक चेक बाउंस हुआ है। हमने उन्हें सूचित किया और उन्होंने कहा कि वे सीधे हमें पैसे मुहैया कराएंगे ताकि हम घर खरीद सकें।”

वहीं मुस्लिम लीग का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संघ मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने मुझे पैसे देने का वादा किया है, लेकिन उन्होंने मुझे राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मोदी के खिलाफ बोलना पड़ेगा तो मैं बोलूंगी, और मोदी के बोलना मेरी अपनी इच्छा थी।


आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया में खबरे थी कि जिसमें रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने मुस्लिम लीग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि लीग के लोंगो ने उनका राजनीतिक इस्तेमाल किया। लीग के लोगों पर आरोप लगाते हुए राधिका वेमुला ने कहा कि उन्हें रैलियों में ले जाया जाता था। जहां पहले से ही हजारों की संख्या में भीड़ होती थी। उन्होंने बताया कि उन्हे सबसे ज्यादा केरल ले जाया गया था।

इसी बीच आज हैदराबाद से बीजेपी एमएलसी एन रामचंदर राव ने मुस्लिम लीग पर आरोप लगाते हुए कहा कि,” हमें जानकारी मिली है कि भारतीय संघ मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने रोहिथ वेमुला के परिवार को 15 लाख दिए हैं और इन शर्तों पर, उनके भाई को इस्लाम में परिवर्तित किया जाना था।”

 

विशाल मेगामार्ट में खरीदे अपने काम की चीजें

Leave a Reply

Top