गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने दो बदमाशों को शहर के राजेंद्रा पार्क इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इन दोनों में से एक आरोपी पर दो लाख रुपए का ईनाम भी रखा हुआ है।बताया जा रहा है कि ये दोनों गुरुग्राम से कार लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।दोनों बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि दो बदमाश राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने राजेंद्रा पार्क में छापेमारी करके मौके से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो विदेशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दोनों के नाम राजीव उर्फ बॉबी व सुमित हैं।एसटीएफ के डीआईजी सथीश बालन के मुताबिक राजीव पर हत्या और किडनैपिंग समेत आठ मामले दर्ज हैं।यह बेल जंपर भी हैं।राजीव पर झज्जर पुलिस ने दो लाख रुपए का ईनाम भी रखा हुआ था।वहीं सुमित पर किडनैपिंग और रेप के बाद महिला की हत्या का केस दर्ज है।गुरुग्राम एसटीएफ के मुताबिक ये दोनों अपराधी शहर से कार लूटकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।वे अपने मंसूबों में कामयाब होते,उससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने इनको दबोच लिया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक की रिपोर्ट