अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के साथ मुलाकात के बाद PDP से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया। जम्मू-कश्मीर में 2014 के आखिर में चुनाव हुए थे, जिसमें पीडीपी के खाते में 28 और बीजेपी की झोली में 25 सीटें आई थी। वहीं इसके बाद बीजेपी-पीडीपी गठबंधन हुआ और महबूबा मुफ्ती को सीएम बनाया गया।
वहीं अब ये गठबंधन टूट गया है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अब मौजूदा वक्त में जम्मू-कश्मीर विधनसभा में क्या स्थिति है। किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं।
यह भी पढ़े:-
BJP के हाथ से निकला जम्मू-कश्मीर, टूटा बेमेल गठबंधन; महबूबा ने सौंपा इस्तीफा
…तो इसलिए टूट गया BJP-PDP गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल सीटें – 89
सरकार बनाने के लिए – 44
पीडीपी के पास -28
बीजेपी के खाते में – 25
नेशनल कांफ्रेंस – 15
कांग्रेस – 12
अन्य के पास – 09