हरदा। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान समय में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी को असहज महसूस हो सकता है। आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के एक गांव के सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविवाहित बताया।
हरदा जिले के तिमरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर उनके कार्यक्रम का एक वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की राज्यपाल ने महिलाओं से कहा कि आपको लोगों को पता है न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शादी नहीं की है।
आनंदीबेन ने कहा कि पीएम ने शादी नहीं की है। यह तो आप लोगों को पता है न। नरेंद्र मोदी ने शादी नहीं की है। अविवाहित रहते हुए भी वे यह बात बखूबी समझते हैं कि महिलाओं को बच्चे पालने में किस तरह की दिक्कतें आती हैं।
बता दें, आनंदीबेन पटेल पहले भी अपने बयान और कार्यों को लेकर चर्चा में रही हैं। आमतौर पर जो संवैधानिक पदों पर लोग बैठे होते हैं उनसे निष्पक्षता की उम्मीद रखी जाती है लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता नहीं है। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वोट पाने के लिए भाजपा नेताओं को टिप्स देती नज़र आईं थीं। पटेल का सतना में भाजपा नेताओं से बातचीत पर विवाद खड़ा हो गया था और उनका ये वीडियो वायरल हो गया था। सतना में एअरपोर्ट में उन्होंने महापौर सहित बीजेपी के दूसरे जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खुलकर कहा कि अधिकारियों को तो वोट लेना नहीं है, लेकिन हमें तो वोट चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ते समय हलफनामें में बकायदा उन्होंने जसोदाबेन से शादी का जिक्र किया है कि जसोदाबेन से उनकी शादी हुई थी। आनंदीबेन पटेल का यह बयान भारतीय जनता पार्टी को काफी असहज करने वाला प्रतीत होता है। यह तो भारतीय जनता पार्टी के ऊपर है कि वह आनंदीबेन पटेल को ऐसी झूठी बातें बोलने के लिए किस तरह की हिदायत देती है।