आज दोपहर को बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूट गया, वहीं बीजेपी के इस ऐलान के बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं गठबंधन टूटने के बाद चर्चाओं का बाजार इस बात को लेकर गर्म होने लगा कि क्या जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद सेना के हाथ पूरी तरह खुल जाएंगे और अगर ऐसा होता है तो क्या आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के साथ मिनी यूद्ध हो सकता है।
दरअसल, काफी समय से घाटी में हालात काफी खराब हैं। वहीं रमजान के दौरान राज्य सरकार की गुजारिश पर केंद्र सरकार ने घाटी में संघर्षविराम लगा दिया, लेकिन इन सबके बीच न तो घाटी में तनाव कम हुआ और न ही बॉर्डर पार से गोलियां चलना। वहीं अब जम्मू-कश्मीर में हालात बदल चुके हैं। अब वहां राष्ट्रपति शासन लगेगा। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति शासन के बाद सेना के हाथ खुल सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो पाक के साथ मिनी युद्ध होने जैसी संभावनाएं भी जताई जा रही है।