बिहार। रोहतास जिले में नासरीगंज की सड़कों पर ईद के मौके पर पाकिस्तान समर्थित गाने पर लोगों के नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीडीओ संजय कुमार ने डीजे संचालक और डीजे बुक कराने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले में त्ताकाल कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया हैं जिसमें डीजे संचालक और डीजे बुक कराने वाला भी शामिल हैं।
पुलिस की माने तो शुक्रवार को ईद का चांद नजर आने के बाद कुछ युवाओं ने डीजे के साथ जुलूस निकाला, जो पोस्टल रोड और मुख्य बाजार से होकर गुजरा। आरोप हैं की इसी दौरान जिसमें देश विरोधी गीत बजाए गए। जिसका वीडियो वाइरल किया गया। वीडियों में साफ दिख रहा हैं की पाकिस्तान समर्थित गाने पर काफी लोग नाच रहे हैं। हालांकि हिंद न्यूज टीवी इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता हैं।
नाबालिग भी हैं शामिल
पुलिस ने जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया हैं उसमें पांच नाबालिग भी हैं जिनकी उम्र करीब 14 से 17 वर्ष बतायी जा रही है। वहीं उस पूरे मसले पर एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि पूरे मामले पर जांच की जा रही है, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।