बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 जून को सुबह 11 बजे जम्मू जाएंगे।खबरों की माने तो अमित शाह रात को जम्मू में ही रुकेंगे और 24 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली लौटेंगे।साथ ही अपको बता दें कि इस दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह के साथ राष्ट्रीय महासचिव संगठन राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली भी रहेंगे।
इस दौरे में अमित शाह बीजेपी सांसदों की कार्यशैली पर संघ परिवार की राय खासकर जानेंगे।इस दौरे का सबसे खास मकसद 2019 का लोकसभा चुनाव है और इसके इर्दगिर्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की गतिविधियां रहेंगी।
अमित शाह राज्य में बीजेपी-पीडीपी सरकार के अलावा विशेषकर बीजेपी सांसदों की कार्यशैली का फीडबैक लेंगे।माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।
साथ ही अपको बता दें की मिशन कश्मीर के इस दौरे में खासकर के यह रखा गया है की इन अहम कामों के बीच कोई अरचन पैदा न कर सके साथ ही ऐसी भी खबर मिल रही है कि सरकार ने सेना को जम्मू-कश्मीर में पत्थर बाजों को शांत रखने का आदेश दिया है।इस बात से कहीं न कहीं यह साफ झलकता है कि सरकार भी पत्थर बाजों से के डर से ही इस तरह के फैसला ले रही है।