You are here
Home > slider > बिहार : 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से पहले 40 हजार कॉपियां गायब, FIR दर्ज

बिहार : 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से पहले 40 हजार कॉपियां गायब, FIR दर्ज

Share This:

बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिक्षा का परिणाम कल आने वाला हैं, लेकिन उससे पहले ही 40 हजार कॉपियां गायब होने का मामला सामने आया है। बिहार बोर्ड में इस बार दसवीं के 17.70 लाख छात्रों ने परिक्षा दी थी।

एफआईआर हुई दर्ज

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो जब परीक्षा समिति ने जांच के लिए भेजी गई कॉपियों में से 12 टॉपर छात्रों की कॉपी जांच के लिए मंगवाई तो 40 हजार कॉपियां गायब होने का मामला प्रकाश में आया। वहीं,  डीएम के आदेश पर इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

उत्तरपुस्तिकाएं के 213 बैग गायब

आपको बता दे कि एसएस प्ल्स टू हाई स्कूल, गोपालगंज से उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने कि बात सामने आयी हैं। बताया जा रहा हैं की करीब आंसर शीट के 213 बैग गायब हुए हैं, जिसमें हिन्दी के 13, राष्ट्रभाषा हिन्दी के तीन, उर्दू के एक, अंग्रेजी के 14, एससी के 115, मैथ्स के 16 व एसएससी के 50 बैग शामिल हैं। एक बैग में 200 उत्तरपुस्तिकाएं होती हैं। इसके अलावा एडवांस मैथ्स की 61 व अर्थशास्त्र की 44 उत्तरपुस्तिकाएं भी गायब हैं।

परिक्षा परिणामें के आने से ऐन पहले कॉपियां गायब होने की खबर से कई सवाल उठने लगे हैं की अगर कोई परीक्षार्थी अगर रि-चेक के लिए आवेदन करता है तो उसकी क्रॉस चेकिंग कैसे होगी? वहीं दो दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने दावा किया था कि दसवीं के नतीजों में बारहवीं की तरह गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी लेकिन अगर 40 हजार कॉपियां गायब हो गई तो कैसे मान जाए कि परिक्षा परिणामों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Top