You are here
Home > slider > संत हरिगिरी ने लगाई, दहेज प्रथा पर रोक

संत हरिगिरी ने लगाई, दहेज प्रथा पर रोक

Share This:

दहेज के अभिशाप को समाज से मिटाने की मुहिम छेडऩे वाले संत हरिगिरी महाराज के समक्ष हजारों की तादात में लोगों ने दहेज न देने व न लेने का संकल्प लिया। दहेज की कुप्रथा और कन्या भ्रूण हत्या जैसी कई बढ़ती बुराईयों को खत्म करने के लिये संत हरिगिरी ने यह मुहिम छेड़ी।

उनका कहना है, कि दहेज बंदी से कन्याओं की जान बचेगी और समाज का विकास भी होगा। खर्चिली शादियों के बोझ से कम आय वर्ग के लोगों को राहत दिलाने के लिये संत हरिगिरी ने महापंचायत की। जिसमें 11 हजार से भी कम राशि में बेटे-बेटियों के विवाह कराने का फैसला लिया गया। महापंचायत में चम्बल, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा, करोली, बाडी, दोसा, फतियावाद, बुलंद शहर, मेरठ, हरियाणा के लोगों ने भी समर्थन दिया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से नितिन इंगल

Leave a Reply

Top