Whatsapp अब एक ऐसा जरिया बन चुका है, जिसकी मदद से हम अपने दोस्तो, फेंमली से दूर रहकर भी उनके करीब रहते है। अगर इसी Whatsapp में और नये फीचर आ जाऐ, जिससे आपका काम जल्दी हो और समय की बचत भी हो, तो आपको कैसा लगेगा?
आपको बता दें, कि Whatsapp को लेकर एक ऐसे फीचर एनाउसमेंट हुई है, जो आपकी जिन्दगी ही बदल देगा। हाल ही में Whatsapp के एक अधिकारी ने कहा है, कि हम भारत सरकार,एनपीसीआई(NPCI) और कई बैंकों के साथ मिलकर एक पेमेंट फीचर को लाने के लिए काम कर रहे है। अगर ऐसा हुआ तो ये Whatsapp पेमेंट फीचर, पेटीएम को भी पिछे छोड़ सकता है।
पिछले कुछ समय से करीब 10 लाख लोग इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहे है, जिसका पॉजीटिव रिस्पांस मिल रहा है। लोग इस फीचर के जरिये मैसेज भेजने के तरीके की तरह से पैसा भेजने की सुविधा का आनंद ले रहे हैं। Whatsapp ने अभी तक इस फीचर की शुरुआत की तारीख घोषित नही की है, लेकिन जल्द ही हम सब इसका इस्तेमाल करेंगे।