यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करके मंत्री जी का काफिला मंदिर से नेशनल हाईवे टू पर बन रहे नए बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचा। मंत्री को देख ठेकेदार और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
वहीं, नए बस स्टैंड की गुणवत्ता को देखकर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया क्योंकि खराब गुणवत्ता के चलते मंत्री ने ठेकेदार और कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई। बस स्टेशन यात्रियों की सुविधा का केंद्र बने इसलिए बस स्टैंड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो जाना चाहिए। स्टैंड का निर्माण मार्च तक पूरा होना था लेकिन अभी तक पूरा न होने पर भी नराजगी जताई।
परिवहन मंत्री ने कहा कि मथुरा में पूरे देश और दुनिया के लोग आते हैं। इसलिए मथुरा का बस स्टैंड भी सुंदर भी होना चाहिए। हमारे लिए मथुरा वृंदावन एजेंडे में है, सभी बस स्टैंड अच्छे हो और यहां से सभी जगह के लिए बसो का संचालन होना चाहिए। इसके लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं उसी का निरीक्षण करने के लिए मैं बस स्टैंड आया हूं। मुख्यमंत्री चाहते है कि बस स्टैंड का कार्य जल्दी पूरा हो।
वहीं,परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एआरटीओ पर दलाली और मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो जाने पर कहा कि मृतक का ड्राइवर लाइसेंस जारी होना, मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी ली जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे]