रविवार को 5 बार की विश्व चैंपियन ब्राजील की अपने पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड से भिड़ंत हुई। खेले गया ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रोस्तोव एरीना में खेला गया। जहां ब्राजील की तरफ से फिलिप कोटिन्हो ने 1 गोल और स्विट्जरलैंड की तरफ से स्टीवन जुबेर ने 1 गोल दागा, जिसके बाद ये मैच ड्रॉ हो गया।
12 वें मिनट में गोल करने का पहला मौका ब्राजील को मिला, लेकिन वो इस मौके को गोल में नहीं बदल पाई। वहीं 8 मिनट बाद एक बार फिर ब्राजील को मौका मिला और मिडफील्डर कोटिन्हो ने बाक्स के बाहर बाएं छोर से शानदार गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 से आगे कर दिया।
वहीं इसके बाद 50वें मिनट में स्विट्जरलैंड को कॉर्नर मिला और जेरदान शाकिरी ने बेहतरीन किक लगाई और जुबेर ने हेडर लगाते हुए अपनी टीम के लिए 1 गोल दागा, जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। लेकिन इसके बाद दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी और ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। वहीं अब ग्रुप-ई के अपने अगले मुकाबले में ब्राजील की भिड़ंत कोस्टा रिका से शुक्रवार को होगी। साथ ही स्विट्जरलैंड की टक्कर सार्बिया सो होगी।