पश्चिमी जापान के ओसाका प्रांत में भूकंप आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 रही। वहीं बताया जा रहा है कि इस भूकंप से काफी नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के घायल और मारे जाने की भई आशंका जताई जा रही है। स्थानीय अखबार द जापान टाइम्स के अनुसार अब तक इस भूकंप में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जापान के मौसम विभाग के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार भूकंप के झटके सुबह 7:58 बजे महसूस किए गए। वहीं ओसाका, क्योतो, नारा और शिगा में बुलेट ट्रेन समेत स्थानीय रेल सेवाएं भी बाधित हुई है। साथ ही ओसाका में लगभग 170,000 घरों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मानें तो इस भूकंप का केंद्र ओसाका का उत्तरी भाग था और ये 34.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश में और 135.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किए गए।