पुलिस ने एक बार फिर नक्सली डम्प बरामद करने में सफलता हासिल की है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमीन में गाड़ा गया था।इस सम्बंध में बैहर एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भौरा के जंगल में नक्सलियों ने कुछ विस्फोटक जमीन में गाड़कर डम्प कर रखा है।
ये नक्सली विस्तार दलम के हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना पर पुलिस बल,हॉक फोर्स के जवान,डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ पूरी सावधानी बरतते हुए उस स्थान पर पहुंचे जहां खुदाई करने पर नीले रंग के पकास्टिक ड्रम में ये सामान रखा हुआ था,जिसमें विस्फोटक पदार्थ के 7 पैकेट, 2 डेटोनेटर, वायर, खिले, बैटरी, कांच के टुकड़े शामिल हैं।
बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस ने सायर-संदुका के जंगल से इसी तरह विस्फोट का सामान बरामद किया था।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए बालाघाट से सुधीर तमरकर की रिपोर्ट]