You are here
Home > slider > नमक,प्याज लगाकर अपने कटे हुए पैर को दोस्तों को खिलाया

नमक,प्याज लगाकर अपने कटे हुए पैर को दोस्तों को खिलाया

Share This:

बीते दिनों डेली मेल में एक बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।इस घटना में बताया गया कि दो साल पहले अमेरिका में एक पहाड़ी सड़क पर बाइक से जा रहे युवक का कार से एक्‍सीडेंट हो गया।हादसे में घायल युवक के शरीर में सेप्‍टिक होने का खतरा होने के चलते डॉक्‍टरों को उनका पैर काट कर अलग कर देना पड़ा।उसके बाद जब वो ठीक हो कर अस्‍पताल से घर जाने लगा तो डॉक्‍टरों से अपना कटा पैर मांग लिया।

इसके बाद इस युवक ने खुद सोशल मीडिया पर खुलासा किया।उसने रेडिट साइट पर इनक्रेडिबली शाइनी स्‍टार के नाम से साझा की पोस्‍ट में लिखा की अस्‍पताल से लौट कर उसने पैर को फ्रीजर में रख दिया और करीब तीन हफ्ते बाद अपने दोस्‍तों को पार्टी करने के लिए आमंत्रित किया और उसने निमंत्रण देते हुए पूछा कि क्‍या वो इंसानी मांस का स्‍वाद लेना चाहते हैं और इससे उन्‍हें कोई आपत्‍ति तो नहीं है।जिन दोस्‍तों ने स्‍वीकृति दी उसने उन्‍हें अपने पैर के मांस से बनी डिशेज को खाने की दावत दे दी।

इस पार्टी में इस व्‍यक्‍ति के 11 दोस्‍त आये,जिसमें एक उसकी एक्‍स गर्लफ्रेंड और मौजूदा गर्लफ्रेंड भी शामिल थी।जिनके लिए उसने पैर के कुछ हिस्से का मांस निकाल कर, उसे प्याज, मिर्च, नींबू और कुछ मसालों के साथ तल कर तैयार किया।इस डिश को उसने मक्के की रोटियों पर टोमैटो सॉस स्‍प्रेड करके परोसा।

इस युवक ने बाद में खाने पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि हांलाकि इंसानी मांस का टेस्‍ट खराब नहीं और पोर्क के टेस्‍ट से मिलता जुलता था।हालांकि मांस कुछ कड़ा था और उसे चबाने में मुश्किल आ रही थी इसलिए उसे कुछ खास मजा नहीं आया।उसने इसे 10 में से 6.5 रेटिंग दी और बताया कि इससे बेहतर है कि बर्गर और हॉट डॉग खाया जाए।ये व्‍यक्‍ति खुले आम ये बात इसलिए शेयर कर पाया क्‍योंकि अमेरिका में इंसानी मांस खाने पर किसी तरह की रोक लगाने वाला कोई कानून नहीं हैं।

Leave a Reply

Top