लुज्निकी स्टेडियम में शनिवार को खेले ग्रुप-डी के मुकाबला अर्जेंटीना औऱ आइसलैंड के बीच खेला गया जिसमें आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही आइसलैंड ने अपने पहले मैच में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर स्टार खिलाड़ियों से भरी अर्जनटीना को पहले मैच में जीत से दूर रखा।
पहला गोल
अर्जनटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी इस मैच में विंगर की जगह अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खेले जिसका फायदा उनकी टीम को मिला। पहले हाफ के 19वें मिनट में स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो ने अपने बाएं पैर से शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दूसरा गोल
मैच के 23वें मीनट में ही आइसलैंड ने वापसी कर ली। आइसलैंड के खिलाड़ी सिगर्डसन ने बेहतरीन शॉट लिया। अर्जेंटीना के गोलकीपर गेंद को क्लियर नहीं कर पाए और स्ट्राइकर अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल करके अपनी टीम को अर्जेंटीना के बराबरी पर ला दिया।
नहीं चला मेसी की मैजिक
अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ की शुरुआत से ही अर्जेंटीना ने आक्रामक रूख अपनाया और आइसलैंड के डिफेंस को तोड़ दिया जिसका फायदा अर्जेंटीना को मैच के 64वें मिनट में पेनाल्टी के रूप में मिला । अब सभी की नजरें मेसी पर थीं, लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाए।
What a penalty save from @hanneshalldors to deny Lionel Messi! #ARGISL 1-1#WorldCup pic.twitter.com/jRXB6piFYj
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 16, 2018
अर्जेंटीना मे मैच के अंत तक जीतने के भरसक प्रयास किए। मैच के अंतिम 10 मिनट में अर्जेंटीना ने गोल करने के कई असफल प्रयास किए, लेकिन आइसलैंडके हैल्डोरसल ने अपनी टीम के लिए शानदार बचाव करने में कामयाब रहे। मेसी ने फ्री किक के रूप में एक अंतिम प्रयास भी किया, लेकिन उनका मैजिक इस मैच में नहीं चल पाया।