You are here
Home > slider > UPDATE-बसपा नेता रामप्रकाश राजौरिया के कर्मचारी पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

UPDATE-बसपा नेता रामप्रकाश राजौरिया के कर्मचारी पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

Share This:

बसपा नेता रामप्रकाश राजौरिया के ट्रेक्टर एजेंसी के कर्मचारी चरनसिंह लोधी पर मोटरसाइकिल सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।मुरैना शहर के हार्ट-ऑफ सिटी जीवाजीगंज में सुबह के समय हमलावरों ने चरनसिंह पर हमला किया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल चरनसिंह को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिये भेज दिया गया।

दरअसल चरनसिंह अपने घर से एजेंसी पर जाने के लिए निकला, तभी से मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश उसका पीछा कर रहे थे,उन्होंने जीवाजीगंज में आकर चरनसिंह के पैर में गोली मार दी।जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया,तभी हमलावरों ने अपनी बाइक रोककर दो गोलियां उसकी छाती में मारी।हमलावर हथियार लहराकर भय उत्पन्न कर भाग खड़े हुए।

घटना की जानकारी घायल युवक ने अपने फोन से परिजनों को दी जानकारी मिलते ही चरनसिंह के परिचित व परिजन तथा पुलिस वहां पहुंच गये और उसे जिला चिकित्सालय लाया गया।कोतवाली पुलिस ने चरनसिंह से घटना तथा हमलावरों के संबंध में कुछ जानकारी ली,इसके अनुसार हमलावरों की चरनसिंह से पुरानी अदावत थी।

हमलावरों को चिन्हित करने के साथ ही पुलिस उनके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रही है।यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पकड़े गए बदमाश-

पुलिस ने शहर के बीचोंबीच हत्या के इरादे से बसपा नेता के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले दस-दस हजार के इनामी दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा।

इस सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित कर अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी, तो पुलिस ने सूझबूझ से जानकारी लेकर घटना को अंजाम देने वाले नरेन्द्र उर्फ टल्ली लोधी निवासी महू थाना महाराजपुर ग्वालियर और राजू लोधी निवासी डोगरपुर लोधा थाना माताबसैया मुरैना के नाम सामने आए,पुलिस ने रात में दविश देकर आरोपी नरेन्द्र उर्फ टल्ली को नया गांव रेलवे फाटक के पास बानमोर से गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त की गई पिस्टल 32 बोर को बरामद किया।

आरोपी राजू लोधी को ग्राम महू थाना महाराजपुर ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की गई तो बताया कि उनके चाचा जितेन्द्र सिंह राजपूत जो मुरैना में वकालत करते हैं उनका 60 लाख का लेन-देन का विवाद घटना में घायल हुये चरनसिंह लोधी से था।

जिस पर वकील साहब ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर व एक 32 बोर की पिस्टल और एक मोटरसाइकिल उपलब्ध कराकर हमें चरनसिंह लोधी को जान से खत्म करने की योजना बताकर रूपये देने का वायदा किया था। इसलिये हमने चरन सिंह लोधी का पीछा कर गोलियां मारी।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top