You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > कानपुर:ईद के ख़ुशनुमा मौके पर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

कानपुर:ईद के ख़ुशनुमा मौके पर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Share This:

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देर रात तेज़ रफ़्तार से आ रहा डंपर हाइवे पर स्थित एक मकान में जा घुसा। जिसकी चपेट में ईद की तैयारी में लगे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया,हर तरफ चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर को क्रेन द्वारा हटवाया।

अवैध मिट्टी खन्न में डम्फर चलता था

जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के अतंर्गत हाइवे स्थित अवैध मिट्टी खनन में लगा डम्फर मकान में घुस कर पलट गया जिससे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है परिवार ईद की तैयारी में लगा हुआ था और कुछ लोग सो रहे थे। अचानक से डंपर घर मे घुसते हुए सबको बुरी तरह कुचलते हुए पलट गया और इसकी चपेट में परिवार के सभी सदस्य आ गए जिनमें 6 की मौत हो गई और ड्राइवर फरार हो गया। जिन सदस्यों की दर्द्नाक मौत हुई है,जिनमे घर के मालिक कल्लू कुरैशी,वसीम, शमीमुन,करीना,सोहना, यासमीन है। बाकी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घर मे चीत्कार मच गई। वहीं, डंपर पलटने की तेज आवाज पर हाइवे से लोग घर की तरफ दौड़े। जहां, उन्होंने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को घर के मलबे से निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि यह डम्पर अवैध मिटटी खनन में लगा था। ड्राइवर नशे में था जो रोजाना रात में मिटटी खनन करके इसी रास्ते से जाता था जो डम्पर पलटते ही मौके से फरार हो गया। इस घटना में पुलिस की सीधे लापरवाही लगती है आखिर रात में मिटटी किस खेत में खुदाई की जा रही थी। यह बगैर पुलिस की दोस्ती के नहीं संभव है। इस दौरान एसपी आर ए प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि डंपर घर में घुसकर पलट गया है। जिनमें 5 लोगों की मौत पहले ही हो गई और एक की मौत अस्पताल में हो गई, सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र सिंह]

Leave a Reply

Top