नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लोग धूल भरी आंधी और काफी परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों को थोड़ा राहत मिलती हुई नजर आ रही है।
कल शाम से ही धूल के झोंकों में कमी देखी जा रही है और आसमान थोड़ा साफ लग रहा है, जिससे हवा की शुद्धता का स्तर भी सुधर रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अब फिर से इस तरह की धूल की आशंका नहीं है, क्योंकि हमको उम्मीद है कि आने वाले एक – दो दिन में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमालय के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छीटे और तूफान की संभावना है।