You are here
Home > breaking news > सोने-चांदी की किमतों में हुई बड़ी गिरावट,जानें-आज के दाम

सोने-चांदी की किमतों में हुई बड़ी गिरावट,जानें-आज के दाम

Share This:

सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है।दरअसल यह गिरावट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिरने और स्थानीय आभूषण की ओर घटी सोने की मांग के चलते आई हैं।

आइए जानें क्या है नए भाव:-

दिल्ली में भाव 32 हजार रुपये के नीचे आ गए हैं।तो वहीं चांदी की कीमतें 1050 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 390-390 रुपये की गिरावट के साथ 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं।

आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 24,800 रुपये पर कायम है।

बाजार कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की चिंताएं घटने और वैश्विक बाजारों में डॉलर मजबूत होने से सोने में गिरावट आई है।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग भी घटी हैं।

वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 1.77 प्रतिशत गिरकर 1,278.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 16.54 डॉलर प्रति औंस रह गई है।

विशेषज्ञों का कहना है ट्रेड वॉर के बाद बनी सोने और चांदी की लॉन्ग पॉजिशन को ट्रेडर्स काट रहे हैं।

कीमतों में गिरावट का कारण:-

सोने की तरह चांदी हाजिर 1,050 रुपये गिरकर 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 1,295 रुपये की गिरावट के साथ 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम रहे।चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपये और बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

Leave a Reply

Top