कनाडा में पिछले दिनों पुलिस की इमर्जेंसी सेवा पर एक 12 साल के किशोर की कॉल आई, जिसमें उसने तुरंत मदद करने की गुहार लगाई गई।अब आप जरा सोचिए कि ये मदद किस लिए चाहिए थी।दरसल इस बच्चे को सलाद कतई पसंद नही था जबकि उसकी मां ने वही खाने में परोस दिया था और जब बच्चे ने खाने से इंकार किया तो मां ने आदेश दिया कि उसे वही खाना है।तो उसने अपने लिए मदद तलाशी और ये मदद उसे नजर आई पुलिस की आपात सेवा के रूप में।
यह घटना बेशक रोचक है पर ऐसा नही है की इस तरह के फोन कनाडा या विदेशों में ही पुलिस के पास जाते है।अगर हम अपको बताएं तो भारत में यूपी100 नामक पुलिस की सेवा पर तो लोगों ने ऐसे कामों के लिए फोन किए है जिन्हें सुनकर आप हसेंगे भी और अश्चार्य में भी पड़ जाएंगे:-
मेरी बीबी से चाय दिलवा दो
जीहां एक सुबह यह शिकायत की यूपी-100 में आयी कि मैडम, मेरी पत्नी सुबह चाय नहीं दे रही, मदद करिये। अपनी नाराज पत्नी की हरकत से परेशान पति ने जब अपनी समस्या बताई तो विभाग ने परिवार को बिखरने से बचाने के लिये पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मदद के लिये भेजा। शिकायतकर्ता के घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी को समझाबुझाकर उनके गिले-शिकवे दूर कराए और पत्नी से चाय बनवाकर पति को पिलाई।
छत से भैंस उतारनी है
ऐसी ही एक और रोचक कॉल आई, जिसमें शिकायतकर्ता ने दुहाई दी कि उसकी भैंस छत पर चढ़ गई है। इस पर उसे सलाह दी गई कि वह भैंस को रोटी या चारा दिखाये तो भैंस वापस आ जायेगी, लेकिन, कॉलर ने बेबसी बताते हुए कहा कि असल में उसने भैंस को बहुत मारा है, इसलिए वह नाराज है और उसकी बात नहीं मान रही।
पत्नी दरवाजा क्यों नहीं बंद करती
एक अन्य शिकायत में कहा गया कि मेरी पत्नी दरवाजा खोलकर सोती है। जानकारी मांगने पर फोन करने वाले शख्स ने बताया कि दरअसल, उसकी पत्नी को नींद में चलने की आदत है, इसलिए वो उससे दरवाजा बंद करके सोने को कहता है। इस पर उसे सुझाव दिया गया कि जब पत्नी सो जाये तो दरवाजा बंद कर दिया करो।
बंदर को सजा दो
एक कॉल में बताया गया कि बंदर ने हमे बहुत मारा है। पूरा किस्सा इस प्रकार था, शिकायत करने वाला मंदिर गया था, जहां जमीन पर 12 केले रखे थे। उसने सोचा दो केले ले लूं, ताकि घर पर जाकर मंदिर का प्रसाद दे सके। जैसे ही वह केला उठाकर आगे बढ़ा, वैसे ही एक बंदर ने आकर उसकी पैंट खींची, और मुड़ने पर उसके गाल पर जोर-जोर से कई थप्पड़ रसीद कर दिये।
पुलिस भेज दो बच्चा रो रहा है
एक दिन रात आठ बजे एक शख्स ने यूपी 100 में कॉल किया। वह आवाज से बेहद परेशान लग रहा था और पीछे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। उस व्यक्ति ने बताया कि पत्नी घर पर नहीं है और वह बहुत परेशान है। जब उस व्यक्ति से पूछा कि पुलिस सहायता क्यों चाहिये तो उस व्यक्ति ने कहा बचवा बहुत रोवत है, इका चुप कराये के वास्ते पुलिस भेज दो।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट