You are here
Home > slider > मध्यप्रदेश के शाजापुर में 2 गुटों में पथराव और आगजनी, धारा 144 लागू

मध्यप्रदेश के शाजापुर में 2 गुटों में पथराव और आगजनी, धारा 144 लागू

Share This:

मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर एक जुलूस निकाला गया, लेकिन इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया। वहीं इस पथराव के बाद दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई। कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

वहीं जब पुलिस वहां पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इन उपद्रवियों ने कई गाड़ियों समेत दुकानों को जलाकर राख कर दिया। पुलिस ने काबू पाने के लिए लाठीचार्ज समेत आंसू के गोले भी छोड़े। पुलिस ने हिंसा और तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शहर में महाराणा प्रताप का जुलूस निकाला जा रहा था। वहीं जब ये जुलूस नई सड़क इलाके में पहुंचा, तभी दूसरे पक्ष के चंद उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया।

Leave a Reply

Top