You are here
Home > slider > OMG! जब 1 साल की खुशी के गले में फंस गई ईयरिंग

OMG! जब 1 साल की खुशी के गले में फंस गई ईयरिंग

Share This:

पिछले हफ्ते मुंबई के कुर्ला में 1 साल की खुशी सोनी नाम की एक बच्ची अपने घर में खेलने के दौरान ईयरिंग निगल गई थी। ये ईयरिंग बच्ची की श्वासनली में फंस गई थी, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत और कफ हो गया था। इसके बाद बीजे वाडिया अस्पताल के डॉक्टरों ने इस 2 इंच के ईयरिंग को 8 दिन बाद बाहर निकाल दिया।

जन्मदिन के दिन हुई ये घटना

दरअसल, परिवार वालों ने खुशी का पहला जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाने की सोची थी, लेकिन इस परेशानी के सामने आने के बाद वो काफी परेशान हो गए थे। वहीं जब घर वाले खुशी को लेकर लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल में गए, तो वहां उसका एक्सरे किया गया। लेकिन एक्सरे करने के बाद गले में कोई भी चीज फंसी हुई नजर नहीं आई।

3 दिन वेंटिलेटर पर, बिना सर्जरी निकाली इयरिंग

इसके बाद खुशी को 3 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन इस बीच तबीयत खराब होने की वजह से बच्ची को एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यहां भी उसे 3 दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया और बीजे वाडिया अस्पताल में एक्सरे में सामने आया कि सोनी की श्वासनली में ईयरिंग है, इसके बाद डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के Bronchoscopy तकनीक के द्वारा ईयरिंग बाहर निकाल दी।

पहला जन्मदिन मनाया गया अस्पताल में

वहीं ईयरिंग श्वासनली बाहर निकालने के बाद अब खुशी खतरे से बाहर बताई जा रही है और वो सांस लेने के साथ-साथ खाना भी खा रही है। वहीं खुशी का पहला जन्मदिन अस्पताल में ही मनाया गया।

Leave a Reply

Top